बोल अरबाज मेरा बाप है” राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा, बदमाशों का खौफनाक वीडियो वायरल

 

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आरोपी युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीट रहा है। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद आरोपी के एक साथी ने बनाया था।

पीड़ित युवक की पहचान सुबुर के रूप में हुई है जो नारियल खेड़ा भोपाल का रहने वाला है। वीडियो में आरोपी पीड़ित सुबुर से जबरन “अरबाज मेरा बाप है” बुलवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबुर को तीन से चार आरोपियों ने मिलकर पीटा। यह घटना लगभग दो हफ्ते पुरानी है और इसका कारण पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है।

इस घटना के मुख्य आरोपी अरबाज और उसके साथियों ने मिलकर सुबुर को बेरहमी से मारा, जिससे आहत होकर पीड़ित युवक ने आत्महत्या करने की धमकी तक दे दी है। फिलहाल मामला पिपलानी थाने में दर्ज है और पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वायरल वीडियो ने शहरभर में चिंता और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *