वाहन चेकिंग के बहाने विधवा महिला से छेड़छाड़, दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। इस घटना के कारण विभाग की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन खबर की पुष्टि हो चुकी है। दो पुलिसकर्मियों, हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे और कांस्टेबल जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वाहन चेकिंग के बहाने यह क्या कर रही थी पुलिस

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 33 वर्षीय विधवा है और प्रगति नगर कॉलोनी में रहती है। स्कूटी से जा रही थी, तभी अवधपुरी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे और कांस्टेबल जितेंद्र ने वाहन चेकिंग के नाम पर उसे रोक लिया। इस दौरान उसका वीडियो बनाया गया। हेड कांस्टेबल चौकसे ने वाहन चेकिंग के बहाने उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया और उसके चरित्र पर सवाल उठाए। इस कार्रवाई के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *